राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BSF सरहद की हिफाजत के साथ सामाजिक दायित्व निभाने के लिए तत्पर - उप महानिरीक्षक विनीत कुमार - Social responsibility

सीमा सुरक्षा बल (BSF) देश की सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्व (Social responsibility) भी निभाता है. खास तौर से राजस्थान के सीमावर्ती गांवों (border villages of Rajasthan) में बीएसएफ की भूमिका महत्वपूर्ण है.

BSF,  सीमा सुरक्षा बल,  Border Security Force
बीएसएफ का सामाजिक दायित्व

By

Published : Jun 15, 2021, 6:14 PM IST

बाड़मेर. सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 13 वाहिनी तनोट वारियर्स की ओर से बाड़मेर के पांचला और मोती की बेरी में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए. उप महानिरीक्षक विनीत कुमार और कमांडेंट जीएलमीणा ने ग्रामीणों को यथासंभव मदद का भरोसा दिया.

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि बीएसएफ सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों (social obligation) का भी निर्वहन कर रही है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ कोरोना महामारी (Coronavirus disease) के समय में राजस्थान के सीमावर्ती गावों (Rajasthan Border Village) के लोगों की मदद के लिए तैयार रही है.

बीएसएफ का सामाजिक दायित्व

उप महानिरीक्षक कुमार ने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और मादक पदार्थों तथा हथियारों की तस्करी करने की फिराक में रहता है. पिछले कुछ दिनों पहले जम्मू इलाके में ड्रोन से हथियार भेजने की कोशिश की थी. जिसे बीएसएफ के मुस्तैद जवानों ने नाकाम कर दिया. उन्होंने ग्रामीणों से कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) की पालना करने, कोई भी अवैध गतिविधि होने पर सीमा सुरक्षा बल को सूचित करने का आग्रह किया. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग की सराहना की.

पढ़ें- 'क्या राजस्थान में गिर जाएगी गहलोत सरकार', राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बढ़ाया सस्पेंस

तनोट वारियर्स 13 वाहिनी के कमांडेंट जीएल मीणा ने कहा कि कोरोना संकट में ग्रामीणों को सहायता के लिए बीएसएफ तत्पर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों का रोज़गार छिन गया और जीवन यापन करने में काफी परेशानी हुई है. मीणा ने कहा कि सीमावर्ती गांवों के लोग बीएसएफ के लिए आंख और कान का काम करते हैं. सरहदों को सुरक्षित रखने में उनका बहुत बड़ा योगदान है.

इस मौके पर सुन्दरा निवासी श्याम सिंह ने बीएसएफ के इस कदम को सराहना की और सीमावर्ती ग्रामों में चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि करने, कैंटीन की सुविधा देने तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलवाने के लिए निवेदन किया. इस पर डीआईजी विनीत कुमार ने हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. पांचला निवासी सवाई सिंह ने बीएसएफ का आभार जताया.

इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार यादव, उप कमांडेंट जेडी मीणा, सहायक कमांडेंट ओपी मोगा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पांचला की बालिकाओं ने तिलक लगाकर तथा ग्रामीणों ने साफा पहनाकर बीएसएफ के अधिकारियों का स्वागत किया. इसके उपरांत पांचला और मोती की बेरी के जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए. कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details