बाड़मेर. शहर में सेन समाज ने एक अनोखी पहल की है. गांधी चौक में फ्री हेयर कटिंग कैम्प का आयोजित किया गया है. जहां लोग अपने बाल कटवा रहे हैं. शिविर में बाल कटवाले वाले हर व्यक्ति का नाम भामाशाहों की सूची में दर्ज किया जा रहा है.
राजस्थान में सेन समाज की अनोखी पहल...फ्री में करवाइए हेयर कटिंग और बनिए 'भामाशाह' - सेन समाज
बारमेर में एक दिवसीय हेयर कटिंग शिविर का आयोजन किया है. जिसमें वे बाल कटवाने वाले ग्राहक से शहीद परिवारों के लिए सहायता की राशि एकत्र कर रहे हैं. इससे प्रेरित होकर लोग अपनी इच्छा अनुसार 200 से 500 रुपए दान कर रहे हैं.
दरअसल सेन समाज के लोगों ने सोमवार को शहर के गांधी चौक में एक दिवसीय हेयर कटिंग शिविर का आयोजन किया है. जिसमें वे बाल कटवाने वाले हर एक ग्राहक शुल्क नहीं ले रहे हैं. बल्कि वे ग्राहकों से शहीद परिवारों के लिए सहायता की राशि एकत्र कर रहे हैं. इससे प्रेरित होकर लोग अपनी इच्छा अनुसार 200 से 500 रुपए दान कर रहे हैं.
सेन समाज ने पिछले 4 दिनों से इस शिविर को सफल बनाने के लिए शहर में कहीं जगह पर पोस्टर लगाकर लोगों से अपील की थी. शहर के गांधी चौक में सोमवार को शिविर 11 बजे शुरू हुआ. जिसमें करीब 80 लोग कटिंग और सेविंग करवाने के लिए गांधी चौक पहुंचे. जहां पर कई लोगों ने दो से पांच सौ तक की सहयोग राशि दी. बताया जा रहा है कि हजारों की तादाद में राशि अब तक हो गई है. सेन समाज का कहना है कि शहीद परिवारों को सहायता देना हम सबका कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि अगर देश के लिए हमें सेना के साथ युद्ध भी करना पड़े तो हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. सैनिकों के कंधे के कंधा मिलाकर पाकिस्तान को धूल चटाएंगे.