पचपदरा (बाड़मेर). राजस्थान की सबसे बड़ी रिफायनरी प्रोजेक्ट पर पिछले कुछ घंटों से बवाल मचा हुआ है. रिफाइनरी के मुख्य गेट पर सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हो रहे हैं. रिफाइनरी के गेट पर देर रात सड़क हादसे में सिक्योरिटी सुपरवाइजर कवराज सिंह की मौत हो गई थी, लेकिन परिवार और समाज के लोगों ने इस हादसे पर संदेह जताते हुए हत्या का आरोप लगाया है.
पढ़ेंःडोटासरा के परिवार वालों का RPSC में सही सलेक्शन, राठौड़ यूं ही लगा रहे हैं आरोप: रामलाल जाट
पुलिस और प्रशासन लगातार समझाइश की कोशिश कर रही है. रविवार की रात रिफाइनरी गेट नंबर 4 पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर की संदिग्ध मौत हो गई. जिसके बाद शव को पुलिस ने पचपदरा मोर्चरी में रखवा दिया और इसी बात को लेकर बवाल मच गया कि बिना परिवार के लोगों के आए किस तरीके से शव को मोर्चरी में रखवा दिया.
सुपरवाइजर की मौत के बाद रिफाइनरी की गेट पर इकट्ठा हुए सैंकड़ों लोग इस बात का भी संदेह जताया जा रहा है कि सुपरवाइजर ने लगातार चोरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए थे. जिस जगह हादसा हुआ वहां पर परिवार वालों का आरोप है कि आवाजाही ना के बराबर होती है.
इसी के तहत कवराज सिंह की हत्या की आशंका जताई जा रही है. इन सब सन्देह को लेकर लगातार रिफाइनरी के मुख्य गेट पर लोग जुट रहे हैं. बालोतरा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी सहित पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक लगातार कंपनी के साथ और परिवार के लोगों के साथ समझाइश की वार्ता का दौर कर रहे हैं.
पढ़ेंःMonsoon Update: IMD ने प्रदेश के 4 जिलों के लिए जारी किया yellow Alert
वहीं, दूसरी तरफ आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस ने एहतियात के तौर पर बल तैनात कर दिया है. इस पूरे मामले पर बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का कहना है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है. युवक बाइक से जा रहा था इसी दौरान ट्रेलर पीछे से अंदर घुस गया.