सिवाना (बाड़मेर). कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण के बीच हर कोई जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आ रहा है. जिसमें भामाशाह और ट्रस्ट अपना-अपना सहयोग दे रहे हैं. इसी कड़ी में मुश्किल की इस घड़ी में सिवाना उपखंड क्षेत्र के समदड़ी कस्बे में स्थित श्रीपीपाजी महाराज का मंदिर 5 पट्टी पीपा क्षत्रिय मंदिर ट्रस्ट समदड़ी भी सरकार और लोगों की मदद के लिए आगे आया है.
पीपाजी महाराज की 697वीं जयंती के उपलक्ष में ट्रस्ट के अध्यक्ष बंशीलाल और समस्त ट्रस्ट के पदाधिकारियों के आदेश से व्यवस्थापक रणछोड़राम, समस्त पीपाजी मंदिर परिवार, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष पारसमल प्रजापत और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य की उपस्थिति में समदडी तहसीलदार राकेश जैन को प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख 11 हजार और मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 1 लाख 11 हजार रुपये का चेक प्रदान किया है.