बाड़मेर.जिले के नेशनल हाई-वे 68 पर गुरुवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. घर जा रहे एक मजदूर को एक निजी बस ने कुचल दिया, जिससे मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. सदर थाने के एएसआई लूणाराम ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
सदर थाना क्षेत्र के खेत सिंह की प्याऊ के पास नेशनल हाई-वे 68 पर गुरुवार रात को बाड़मेर से अपने घर जा रहे एक मजदूर को पीछे से आ रही एक निजी बस ने कुचल दिया. इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और गंभीर घायल मजदूर को अचेत अवस्था में बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें : Road Accident In Barmer : बाड़मेर में दर्दनाक हादसा, बस ने स्कूल से घर लौट रहे बच्चे को कुचला, मासूम की मौत
मजदूरी के लिए आता था बाड़मेर : सदर थाने के एएसआई लूणाराम ने बताया कि सूचना मिली थी कि खेत सिंह की प्याऊ से 1 किलोमीटर आगे एक सड़क हादसा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आदर्श उण्डखा निवासी 55 वर्षीय हनुमान राम पुत्र चीमाराम बाड़मेर से कमठा की ओर मजदूरी के बाद वापस अपने घर जा रहा था. इस दौरान धोरीमन्ना की तरफ जा रही निजी बस ने पीछे से उसको टक्कर मार दी. हादसे में वो गंभीर घायल हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, हादसे के बाद बस को भी जब्त कर लिया है. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.