राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री ने यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन की शुरुआत की

बाड़मेर के बायतु में मंगलवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भूमि के खसरा संख्या के यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर सिस्टम का वर्चुअल उद्घाटन किया. राजस्व मंत्री ने कहा कि यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर सिस्टम से हरेक खसरे की अलग पहचान होगी.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, Revenue Minister Harish Chaudhary
राजस्व मंत्री ने यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन की शुरुआत की

By

Published : Mar 30, 2021, 10:35 PM IST

बाड़मेर (बायतु).राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को बायतु तहसील मुख्यालय से भूमि के खसरा संख्या के यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर सिस्टम का वर्चुअल उद्घाटन किया.

इस अवसर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर सिस्टम से हरेक खसरे की अलग पहचान होगी. साथ ही आम आदमी को सहूलियत होगी. उसको ऑनलाइन जमीन संबंधित जानकारी मिल सकेगी.

उन्होंने बताया कि फ़िलहाल ये सुविधा ऑन लाइन वाली तहसीलों में शुरू की जा रही है. इस अवसर पर बायतु तहसीलदार सजना राम, गिड़ा तहसीलदार शिवजीराम बावरी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर सिस्टम से ऑनलाइन गूगल मैप पर पर्टिकुलर खसरे की लोकेशन देखी जा सकेगी.

पढ़ें-इंडियन मुजाहिदीन के 12 आतंकियों को आजीवन कारावास, एक बरी

ऑनलाइन तहसीलों में यह व्यवस्था काश्तकारों को राज्य सरकार उपलब्ध करवा रही हैं. अब कहीं भी भूमि संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए लोगों को राजस्व विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. राजस्व विभाग की वेबसाइट पर यूनिक नंबर डालते ही उस जमीन से संबंधित सभी जानकारी कंप्यूटर पर ही मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details