बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को बाड़मेर जिले के कई गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसम्पर्क करते हुए ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भाजपा पर जमकर जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी काम करने में विश्वास रखती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी योजनाओं को रोकने, एक दूसरे का लड़ाने, विवाद पैदा करने का कार्य करती है. राजस्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस गरीब किसान की हितैषी है कि पिछले दो वर्षों में राजस्थान सरकार ने बहुत अच्छा कार्य किया है.
कोरोना महामारी की विकट स्थिति में बेहतर प्रबन्धन का उदाहरण प्रस्तुत किया. वहीं विकास की गति को रूकने नहीं दिया. भारतीय जनता पार्टी विकास की बजाय विवाद पैदा करने का कार्य कर रही है. लोगों को जाति धर्म के नाम पर लड़ाने का कार्य कर रही है. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि सिणधरी में कांग्रेस का विधायक नहीं होने के कारण पैरवी की कमी है. इसलिए पंचायतीराज चुनावों में कांग्रेस को पूरा समर्थन देकर सिणधरी प्रधान और बाड़मेर जिला प्रमुख कांग्रेस के बनाए हैं.