राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: पंचायती राज चुनाव को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कई गांवों में किया जनसंपर्क - पंचायती राज चुनाव 2020

पंचायती राज चुनाव को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को बाड़मेर जिले के कई गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसम्पर्क करते हुए ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भाजपा पर जमकर जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी काम करने में विश्वास रखती है.

Barmer news, panchayati raj elections
पंचायती राज चुनाव को लेकर राजस्व मंत्री ने कई गांवों में किया जनसंपर्क

By

Published : Nov 28, 2020, 10:48 PM IST

बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को बाड़मेर जिले के कई गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसम्पर्क करते हुए ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भाजपा पर जमकर जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी काम करने में विश्वास रखती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी योजनाओं को रोकने, एक दूसरे का लड़ाने, विवाद पैदा करने का कार्य करती है. राजस्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस गरीब किसान की हितैषी है कि पिछले दो वर्षों में राजस्थान सरकार ने बहुत अच्छा कार्य किया है.

कोरोना महामारी की विकट स्थिति में बेहतर प्रबन्धन का उदाहरण प्रस्तुत किया. वहीं विकास की गति को रूकने नहीं दिया. भारतीय जनता पार्टी विकास की बजाय विवाद पैदा करने का कार्य कर रही है. लोगों को जाति धर्म के नाम पर लड़ाने का कार्य कर रही है. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि सिणधरी में कांग्रेस का विधायक नहीं होने के कारण पैरवी की कमी है. इसलिए पंचायतीराज चुनावों में कांग्रेस को पूरा समर्थन देकर सिणधरी प्रधान और बाड़मेर जिला प्रमुख कांग्रेस के बनाए हैं.

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री पर BTP विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप...केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मांगा इस्तीफा

उन्होंने कहा कि बाड़मेर में आजादी के बाद से सभी जिला प्रमुख कांग्रेस के बने हैं और वे इस चुनाव में भी काम के दम पर वोट मांगने आए हैं. उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिला परिषद द्वारा एक लाख टांकों का निर्माण करवाया गया है. वहीं तीस हजार किलोमीटर ग्रेवल सड़क का निर्माण एक कार्यकाल में करवाया गया. ऐसा उदाहरण देश में कहीं ओर नहीं मिलेगा.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार आम आदमी, गरीब, किसान, मजदूर, महिला हर वर्ग के कल्याण के लिए तत्पर है. भारतीय जनता पार्टी सत्ता हथियाने के लिए पैंतरे आजमा रही है लेकिन वे इसमें कभी सफल नहीं होंगे. किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहने के लिए दिल्ली में प्रवेश करने से बल प्रयोग कर रोका जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details