राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्या ऐसे मिलेगा न्याय ?...5 महीने से दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता

बाड़मेर में एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पिछले 5 महीनों से दर-दर भटक रही है. गुरुवार को पीड़िता ने राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाई है.

Rape victim wandering for justice in Barmer,  Barmer News
न्याय के लिए दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता

By

Published : Oct 8, 2020, 8:04 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान में महिला अत्याचारों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में गहलोत सरकार पर विपक्षी पार्टियां जमकर निशाना साध रही है. गुरुवार को भी बाड़मेर जिले में एक मामला सामने आया, जिसमें पिछले 5 महीनों से एक दुष्कर्म पीड़िता आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भटक रही है, लेकिन पीड़िता को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.

जिले के बीजराड़ थाने में 14 मई को एक नबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन 5 महीने बीत जाने के बावजूद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है. पीड़िता ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. इस पर उन्होंने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें-पूनिया ने CM गहलोत को बताया 'पुअर डैडी', कहा- राजस्थान अपराधों की राजधानी हो गया है

पीड़िता ने बताया कि वह घर पर अकेली थी. इस दौरान नामजद गांव का ही एक युवक पानी पीने के बहाने घर पर आया और नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान पीड़िता के चिल्लाने की आवाज पर भाई को आता देख आरोपी भाग गया. इसके बाद पीड़िता ने 12 मई को थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया, लेकिन 5 महीने बीत जाने के बावजूद भी अभी तक अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पीड़िता का कहना है कि आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहा है. उन्होंने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट भी मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आदेश बाड़मेर पुलिस को दे चुकी है, लेकिन अब तक कोर् कार्रवाई नहीं हुई है.

अब तक कई अधिकारियों से मिली पीड़िता...

दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़िता जोधपुर रेंज आईजी नवजोत गोगाई, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त से भी मिल चुकी है, लेकिन अधिकारियों की ओर से सिर्फ आश्वासन मिला. पीड़िता ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मुलाकात कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details