बाड़मेर.कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे अब थमने लगी है. लगातार कोविड-19 के नए मामलों में कमी आ रही है. सरहदी जिले बाड़मेर में रविवार को केवल 24 नए कोरोना मरीज ही सामने आए. एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई. 48 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया है.
कम हुआ कोरोना का कहर: बाड़मेर में 24 नए मरीज आए सामने, एक की मौत
बाड़मेर में रविवार को कोरोना के 24 नए मामले सामने आए. 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है. अब लगातार कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है.
बाड़मेर में रविवार को 615 आरटीपीसीआर जांच (RTPCR Test) की गई. जिनमें 24 नए कोरोना मरीज सामने आए. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि रविवार को एक्टिव केस 216 पहुंच गए हैं. 114 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, एक मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा, एक मरीज निजी अस्पताल में, 10 मरीज एमबीसी कॉलेज बाड़मेर, 10 मरीज बायतु , एक मरीज धोरीमना, 5 मरीज गुडामालानी, एक मरीज सेड़वा, एक मरीज गडरा रोड के कोविड-19 सेंटर में भर्ती है. 72 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
डॉ. बिश्नोई ने बताया कि रविवार को 48 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं. एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है. जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 15 हजार 807 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एचआरसीटी जांच वाले 66 संदिग्ध कोरोना मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर और 6 संदिग्ध कोरोना मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती हैं.