राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतिमा लगाने के विरोध में अनशन कर रहे दो युवकों को प्रशासन ने पहुंचाया अस्पताल

बाड़मेर के बालोतरा शहर में अम्बेडकर सेवा समिति की ओर से धरना दिया जा रहा है. रविवार रात प्रशासन की ओर से अनशन कर रहे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसके बाद समिति के सदस्यों ने अपना विरोध जताया.

protest of ambedkar samiti, बाड़मेर खबर

By

Published : Aug 5, 2019, 8:08 PM IST

बाड़मेर. जिले के बालोतरा शहर में प्रतिमा लगाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अम्बेडकर सेवा समिति की ओर से एक पखवाड़े से लगातार धरना दिया जा रहा है और पिछले चार दिन से समिति के दो सदस्यों का आमरण अनशन भी जारी है. बीती रात प्रशासन की ओर से अनशन कर रहे दोनो लोगों को राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

अनशन कर रहे दो युवकों को प्रशासन ने पहुंचाया अस्पताल

जिसको लेकर अम्बेडकर सेवा समिति के लोग विरोध कर रहे हैं. समिति के भेरूलाल नामा ने कहा कि प्रशासन द्वारा अपनी मनमर्जी से दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया है, लेकिन दोनों अनशनकारी स्वस्थ हैं. फिर भी उनको अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. उन्होंने बताया कि पूर्व में जब एक अनशनकारी की तबीयत बिगड़ गई थी तो उन्होंने प्रशासन को सूचना देकर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था.

समिति के लोगों का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन ने देर रात दोनों को अनशन कर रहे समिति सदस्यों को जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर अस्पताल पहुंचाया, जो कि गलत है. अम्बेडकर सेवा समिति का कहना है कि नगरपरिषद सभापति द्वारा स्व. पूर्व पालिकाध्यक्ष नन्दकिशोर खत्री की प्रतिमा नगरपरिषद में लगवाई जा रही हैं और ऐसा लो नहीं होने देंगे.

पढ़ें: भाजपा ही नहीं निर्दलीय विधायकों ने भी किया...आर्टिकल 370 को हटाने का समर्थन

उन्होंने कहा कि बाबा साहब के अलावा अन्य किसी की भी व्यक्ति की प्रतिमा नहीं लगाने दी जाएगी. जब तक नगरपरिषद अपना निर्णय नहीं बदलती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मामला ये है कि नगरपरिषद द्वारा परिषद के दूसरे उद्यान में पूर्व पालिकाध्यक्ष खत्री की प्रतिमा बोर्ड प्रस्ताव में लाकर लगाई जा रही है. जिसको लेकर अम्बेडकर सेवा समिति विरोध कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details