बाड़मेर. शहर में नगर परिषद और वन विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों से सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में वन विभाग की टीम द्वारा गेहूं रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी. वन विभाग की ओर से की गई इसी कार्रवाई के खिलाफ पिछले 6 दिनों से कई लोग धरने पर बैठे हुए हैं. आज धरना स्थल पर यज्ञ कर वन विभाग के अधिकारियों के सद्बुद्धि की कामना की.
इस दौरान धरनार्थियों ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में आहुतियां भी दी. बाड़मेर बचाओ संघर्ष समिति के प्रवीणसिंह आगोर ने बताया कि गेहूं रोड और हिंगलाज मंदिर के पास पिछले 40 वर्षों से लोग निवास करते आ रहे हैं. लोगों ने रुपये देकर यहां भूखंड खरीदे हैं. कई भूखंडों के नगर परिषद द्वारा पट्टे जारी कर दिए गए हैं. वहीं बिजली विभाग ने यहां के लोगों को बिजली के कनेक्शन भी दे रखे हैं. बावजूद इसके वन विभाग ने इन भूखंडों पर अपना स्वामित्व बताते हुए कई घरों में तोड़फोड़ कर दी और अपने स्वामित्व के बोर्ड भी लगवा दिए, जो न्याय संगत नहीं है.