राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन्स की पालना नहीं करने पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई: बाड़मेर SP - बाड़मेर में कोरोना संक्रमण

बाड़मेर जिले में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को भी बाड़मेर शहर में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. ऐसे में संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग और पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास किया जा रहा है. वहीं कोविड-19 के गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर पुलिस की ओर से सख्ती कार्रवाई की जाएगी.

COVID-19 guidelines in Barmer, corona cases in barmer, बाड़मेर न्यूज
कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर होगी कार्रवाई

By

Published : Jun 30, 2020, 8:28 PM IST

बाड़मेर.जिले में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग कोविड-19 की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को भी हल्के में लिया जा रहा है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया है.

कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर होगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में लोगों को अब ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि बालोतरा के सब्जी मंडी में एक व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव के बाद लगातार आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं इस महामारी के बीच एक शादी समारोह में भी लोगों की मौजूदगी ज्यादा थी, जिसकी वजह से कई लोग संक्रमित हुए. पुलिस ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया है. वहीं 30 जून को होने वाली शादियों को लेकर भी पुलिस ने बीट कांस्टेबल को अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली शादियों के आयोजन के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाकर आयोजकों को निर्देशित किया गया है कि, सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार 50 लोगों की मौजूदगी में ही शादी संपन्न करवाई जाए.

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि, हमारा उद्देश्य किसी के शादी के कार्यक्रमों को रोकना नहीं है. बल्कि हम चाहेंगे जितना हो सके उतनी कम लोगों की मौजूदगी में ही शादी समारोह का आयोजन करवाया जाए. जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम हो. इसके बावजूद भी अगर कोई नियमों की अनदेखी करेगा तो पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई करेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, जिन क्षेत्रों में कोविड-19 के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. जिससे जीरो मोबिलिटी की पालना सुनिश्चित करवाई जा सके.

ये पढ़ें:बाड़मेरः विवाहिता ने सास-ससुर और पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, SP से लगाई न्याय की गुहार

साथ ही एसपी ने बताया कि, हम पुलिस मित्र बना रहे हैं. हर मोहल्ले के लोगों को जोड़ रहे हैं. ताकि उनकी मदद से धारा 144 और जीरो मोबिलिटी की पालना अच्छे से सुनिश्चित करवाई जा सके. एसपी आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार जागरूकता पखवाड़ा चला रही है उसके तहत पुलिस अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है. साथ ही एसपी ने लोगों से अपील है कि, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. साथ ही 2 गज की दूरी का खास ख्याल रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details