बाड़मेर. पुलिस 1 फरवरी से 28 फरवरी तक ऑपरेशन मिलाप चलाने जा रही है. जिसके तहत गुमशुदा हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया जाएगा. ' ऑपरेशन मिलाप 'को लेकर शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने जिले के पुलिस अधिकारियों सहित एनजीओ के साथ बैठक की.
एएसपी नरपतसिंह ने बैठक में गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए पुलिस अधिकारी,सामाजिक अधिकारिता विभाग, श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति को अभियान के मुख्य बिन्दुओं पर कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक की ओर से मिले निर्देश के बाद ऑपरेशन मिलाप चलाया जाएगा. इसके तहत ऐसे बच्चे जो किसी कारणवश अपने परिजनों से बिछुड़ गए हैं. उन्हें परिजनों से मिलाया जाएगा.