राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में लॉकडाउन की अवहेलना पर पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई - barmer news

लॉकडाउन 3.0 में बाड़मेर में दुकानों खोलने का समय निर्धारित किया गया है. दुकानें शाम 6 बजे तक खुली रह सकती है और शाम 7 बजे तक लोग अपने घर आ जा सकते हैं. उसके बाद बाहर दिखने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है.

बाड़मेर न्यूज, barmer news
लॉकडाउन में पुलिस कर रही है सख्ती से कार्रवाई

By

Published : May 6, 2020, 9:08 PM IST

बाड़मेर.कोविड-19 को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का व्यापक असर बाड़मेर में देखने को मिल रहा है. लेकिन, लॉक डाउन 3.0 मे मिली छूट के बाद लोगों की आवाजाही बढ़ी है तो पुलिस ने भी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है.

लॉकडाउन में पुलिस कर रही है सख्ती से कार्रवाई

बिना काम घरों से बाहर आने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. बुधवार को पुलिस ने बाड़मेर में बिना मास्क घूमते हुए 55 लोगों को गिरफ्तार किया और साथ ही एमवी एक्ट के तहत 90 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 22 हजार 9 सौ का जुर्माना वसूल किया और दो वाहनों को जब्त किया.

पढ़ें-कोरोना का कहर: कहीं ये छूट भारी ना पड़ जाए, जालोर में लगातार घर आ रहे श्रमिक

डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बाड़मेर में लॉकडाउन की पालना कर रहे हैं बहुत कम लोग हैं, जो अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं और पुलिस बिना काम से घरों से निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है.

लॉकडाउन में पुलिस कर रही है सख्ती से कार्रवाई

उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे बाजार बंद करने और शाम 7 बजे तक लोगों की आवाजाही का समय है, उसके बाद जो लोग बाहर घूमते नजर आ रहे हैं. पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अति आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकले नहीं तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details