बाड़मेर. कोरोना काल के बीच बदलते मौसम में राजस्थान के मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में ओपीडी की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है. वहीं कोविड-19 के बीच अब इस महीने मौसमी बीमारियों का दौर शुरू हो गया है. बाड़मेर जिले में इस महीने 51 मरीज मलेरिया के और 14 मरीज डेंगू के सामने आए हैं. जिसके बाद जबरदस्त तरीके से हड़कंप मच गया है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार मौसमी बीमारियों का प्रकोप कम देखने को मिल रहा है.
पिछले 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया है. लोगों में कोविड-19 को लेकर जबरदस्त तरीके से खौफ है, लेकिन इस बीच लोगों की चिंता अब मौसमी बीमारियों ने बढ़ा दी है, क्योंकि अचानक ही मलेरिया और डेंगू के रोगी सामने आने के बाद लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि पिछले तीन-चार दिन में मौसम में बदलाव आया है. ऐसे में मलेरिया और डेंगू में भी बुखार, जुखाम सर्दी इन सब चीजों के लक्षण होने के साथ ही यही लक्षण कोविड-19 में होते हैं. जिसके चलते लोगों में इस बार ज्यादा दहशत देखने को मिल रही है.