राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: अंतिम चरण में जिले की 60 पंचायतों में कल लिए जाएंगे नाम निर्देशन पत्र

पंचायतीराज चुनाव के तहत अंतिम एवं चतुर्थ चरण के पंच एवं सरपंच के नाम निर्देशन के लिए राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर से मंगलवार को बाड़मेर एवं सिवाना पंचायत समिति की सभी पार्टियां रवाना हुईं. अंतिम चरण में जिले की 60 पंचायतों में कल नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे.

Parties leave for final phase election
अंतिम चरण के चुनाव के लिए पार्टियां रवाना

By

Published : Sep 29, 2020, 9:34 PM IST

बाड़मेर. पंचायतीराज चुनाव के तहत अंतिम एवं चतुर्थ चरण के पंच एवं सरपंच के नाम निर्देशन के लिए राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर से मंगलवार को बाड़मेर एवं सिवाना पंचायत समिति की सभी पार्टियां रवाना हुईं. इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने पंच एवं सरपंच के चुनाव सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों (पीओ) के नाम निर्देशन रवानगी प्रशिक्षण के दौरान चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलुओं के बारे में जानकारी तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.

यह भी पढ़ें:धौलपुर: पंचायत चुनाव में पुरुषों से आगे महिला शक्ति, 34 में से 20 पंचायतों में बनीं महिला सरपंच

उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव की समुचित प्रक्रिया के बारे में गहन एवं विस्तार से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के पोजिटिव रिपोर्ट किया गया. व्यक्ति अपने एवं अन्य व्यक्तियों के स्वास्थ्य को जोखिम में डाले बिना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइड लाइन की पूर्ण जानकारी दी और उसकी पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी पूर्ण गम्भीरता के साथ चुनाव की विभिन्न बारीकियों को समझते हुए चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि उनको चुनाव संबंधित कार्य सम्पादित करते समय किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया सम्पादित कराने के दौरान कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरतने तथा मास्क पहनने, सैनेटाइजर की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details