बाड़मेर/बालोतरा: इलाके में मौसम बदला हुआ नजर आया. आकाशीय बादल मंडरा रहे हैं बारिश जैसे हालत बने हुए हैं. कई इलाकों में बूंदाबांदी जारी है. इस बीच कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश और आकाशीय बिजली भी गिरी. बालातरा में देर शाम हुई बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से पाटोदी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, साथ ही एक लड़की भी गंभीर रूप से झुलस गई.
बाड़मेर में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, लड़की भी झुलसी - बाड़मेर में आकाशीय बिजली गिरी
बाड़मेर के बालोतरा इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई, वहीं एक लड़की भी गंभीर रूप से झुलस गई. हादसे के बाद से इलाके में डर और दहशत का माहौल है.
One died due to lightning strikes, आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति सफी खा की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक लड़की भी गंभीर रूप से झुलस गई है. घटना की जानकारी मिलने पर पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों का भी जमवाड़ा लग गया. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय में रखवाया है. शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.