राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में विवाहिता की मौत पर परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप - rajasthan hindi news

बाड़मेर में एक विवाहिता की कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

बाड़मेर में विवाहिता की मौत, married woman died in barmer
विवाहिता की मौत पर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

By

Published : Jun 19, 2021, 11:07 PM IST

बाड़मेर. जिले में ग्रामीण थाना अंतर्गत कुछ दिन पूर्व एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन और समाज के लोगों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

पढ़ेंःसिरोही: रेलवे कर्मचारी की प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी हत्या, संदिग्धों से पूछताछ जारी

जिले के एक गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में शनिवार को शहर के गंगाई नगर निवासी पीहर पक्ष के लोगों और समाज के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा. मृतका के चाचा ने बताया कि उसकी भतीजी की शादी 10 साव पूर्व की गई थी.

पीहर पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. जब दहेज प्रताड़ना की बात सामने आई तो ससुराल पक्ष के लोगों से समझाइश भी की गई थी.

पढ़ेंःधौलपुर: 3 साल से फरार 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश महेश गुर्जर गिरफ्तार

आरोप है कि समझाइश के बाद भी ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे थे और 5 दिन पूर्व उसकी हत्या करके शव फंदे से लटका दिया. पुलिस इस पूरे मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है इसी को लेकर हमने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details