बाड़मेर. जिले में ग्रामीण थाना अंतर्गत कुछ दिन पूर्व एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन और समाज के लोगों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
पढ़ेंःसिरोही: रेलवे कर्मचारी की प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी हत्या, संदिग्धों से पूछताछ जारी
जिले के एक गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में शनिवार को शहर के गंगाई नगर निवासी पीहर पक्ष के लोगों और समाज के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा. मृतका के चाचा ने बताया कि उसकी भतीजी की शादी 10 साव पूर्व की गई थी.