राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नर्सिंगकर्मियों ने कोविड स्वास्थ्य सहायक पद के लिए ज्वॉइनिंग नहीं देने का लगाया आरोप, किया प्रदर्शन - Nursing workers protest

बाड़मेर में अपनी मांगों को लेकर नर्सिंगकर्मियों ने प्रदर्शन किया. नर्सिंगकर्मियों का आरोप है कि सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर में कोविड स्वास्थ्य सहायक नाम की भर्ती निकाली थी, जिसमे आवेदन से लेकर दस्तावेज सत्यापन तक हो गया लेकिन सरकार ज्वॉइनिंग नहीं दे रही है.

Nursing workers protest,  protest in barmer
नर्सिंगकर्मियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 12, 2021, 7:16 PM IST

बाड़मेर. गहलोत सरकार के खिलाफ जिले के बेरोजगार लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को नर्सिंगकर्मियों ने जिला कलेक्टर के बाद सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन नर्सिंगकर्मियों का आरोप है कि सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर में कोविड स्वास्थ्य सहायक नाम की भर्ती निकाली थी, जिसमे आवेदन से लेकर दस्तावेज सत्यापन हो गया लेकिन सरकार जॉइनिंग नहीं दे रही है.

कोविड स्वास्थ्य सहायकों का आरोप है कि सरकार ने लंबे समय के बाद अस्थाई भर्ती तो निकाल दी दस्तावेज सत्यापन भी हो गया लेकिन जॉइनिंग नहीं दे रही है. जबकि राजस्थान के बाकी जिलों में जैसे बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़ में सरकार ने इस पद पर नियुक्तियां दे दी है.

नर्सिंगकर्मियों ने किया प्रदर्शन

पढ़ें-बाड़मेर: कांग्रेस विधायक पदमाराम मेघवाल का स्मृति ईरानी पर महंगाई को लेकर तंज, अमित शाह और मोदी पर भी जमकर निकाली भड़ास

नर्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हुकमाराम गोदारा ने बताया कि बाड़मेर जिले में कोविड स्वास्थ्य सहायक के 1141 पदों के लिए सरकार ने भर्ती निकाली थी. आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन 1 से 4 जून के बीच हो गया लेकिन अभी तक सरकार जॉइनिंग नहीं दे रही है.

उन्होंने कहा कि इसी को लेकर हमने कुछ दिन पहले मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन दिया था लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई. इसीलिए आज हमने कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन दिया है. अगर सरकार ने समय रहते हमें जॉइनिंग नहीं दी तो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और तेज कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details