बाड़मेर. जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बुधवार को हाईवे पर युवक की हत्या कर शव को गाड़ी में जलाने का मामला सामने आया है. अलसुबह सदर थाना क्षेत्र के सनावड़ा गांव में नेशनल हाईवे स्थित एक बोलेरो गाड़ी में युवक की हत्या करके शव को बोलेरो गाड़ी में डालकर हत्यारों ने गाड़ी को जला दिया. आग लगने से गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया. सूचना पर एसपी शिवराज मीणा पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे और मौका मुआयना किया.
बाड़मेर में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला, शव को गाड़ी में डालकर जलाने की कोशिश - पुलिस
बाड़मेर में हाईवे पर युवक की हत्या कर शव को उसकी गाड़ी में डालकर आग के हवाले करने का मामला सामने आया है. आग से गाड़ी का आगे का हिस्सा जल गया. लेकिन आग बुझने के कारण शव नहीं जल पाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सदर पुलिस थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि हमें सूचना मिली कि हाईवे पर एक बोलेरो गाड़ी जल रही है और उसमें एक शव है. जिसके बाद जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. शव की शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचित कर दिया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस ने हाईवे पर टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले है. जिसमें मृतक के धौरीमन्ना की तरफ जाने के फुटेज मिले है. साथ ही एसएसएल और एमओबी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए हैं.
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शव को यहां से नहीं उठाएंगे. मृतक की पहचान वकता राम पुत्र गोपाराम माली के रूप में हुई है. मृतक के साथ मारपीट भी की गई थी. हत्यारों ने शव को बोरी में डालकर बोलेरो के साथ जलाने की कोशिश की. लेकिन आग बुझने के कारण शव नहीं जल पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.