राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: बाड़मेर में कांग्रेस ने लगाई हैट्रिक, 34 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की

बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र के अनुसार कांग्रेस के 34 प्रत्याशियों की जीत हुई है. वहीं बीजेपी के 18 प्रत्याशियों की जीत हुई है और 4 निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं.

Municipal elections 2019, नगर निकाय चुनाव 2019

By

Published : Nov 19, 2019, 2:58 PM IST

बाड़मेर.नगर निकाय चुनाव के परिणाम आज मंगलवार को घोषित हो गए. बाड़मेर नगर परिषद में कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा. कांग्रेस के 34 उम्मीदवार जीते. वहीं बीजेपी के मात्र 18 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है और चार सीटों पर निर्दलियों ने जीत दर्ज की है.

बाड़मेर में कांग्रेस ने लगाई हैट्रिक

सुबह से ही कांग्रेस के नेता को बीजेपी के नेता और उम्मीदवार रिजल्ट को लेकर टकटकी लगाए हुए थे. 9 बजे के बाद परिणाम आना शुरू हुआ. वहीं अभी तक बीजेपी के पार्षद उम्मीदवार अज्ञातवास पर है. वहीं कांग्रेस के जीते हुए पार्षदों को लेकर कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन करीब 12 बजे गवर्नमेंट कॉलेज पहुंचे. जहां पर उपखंड अधिकारी ने उन्हें निर्वाचन पत्र देकर पार्षद पद की शपथ दिलाई.

पढ़ेंः गजब! यहां निर्दलीय प्रत्याशी तय करेंगे किसके सिर चढ़ेगा 'चेयरमैन' का सिरमौर, आप भी देख लीजिए...

गौरतलब है कि पिछले 10 साल से लगातार बाड़मेर में कांग्रेस का बोर्ड है और इस बार कांग्रेस ने बाड़मेर नगर परिषद में हैट्रिक लगाई है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी का वनवास खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीजेपी के प्रत्याशी अभी तक अज्ञातवास से लौटे नहीं है. बीजेपी के खेमे में जबरदस्त तरीके से मायूसी देखने को मिल रही है. वहीं कांग्रेस के जीते हुए उम्मीदवारों ने जगह-जगह जुलूस निकाले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details