बाड़मेर. शहर के शास्त्री नगर इलाके में बुधवार को दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार की दो सगी बहनों के साथ करीबन दो साल से उनका पड़ोसी दुष्कर्म कर रहा था. वहीं सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला और एक आरोपी युवक की बहन के सहयोग से बच्चियों को बहला-फुसलाकर एक मकान में ले जाकर फोटो खींचे गए. उसके बाद उनको ब्लैकमेल करते हुए लगातार दोनों बहनों का देह शोषण किया जा रहा था.
पीड़ित परिवार के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले नामजद युवकों द्वारा उनकी दोनों बेटियां जिनकी उम्र 17 वर्ष और 15 वर्ष है स्कूल जाते वक्त लगातार परेशान किया जा रहा था. जिससे तंग होकर उन्होंने बच्चियों का स्कूल जाना भी बंद करवा दिया था. परिवार की मानें तो बीते दिनों एक आरोपी उनकी एक बच्ची का अपहरण कर उसे गुजरात ले जा रहा था. जिसका पता चलने पर उसे पकड़ कर बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाया गया था.
वहीं, सामाजिक शर्म की वजह से इस घटनाक्रम के बारे में उन्होंने किसी को नहीं बताया, लेकिन इन युवकों ने फोटो के आधार पर लड़कियों की सगाई भी तुड़वा दी और नाबालिग बच्चियों पर दबाव बनाने लगे थे. जिससे परेशान होकर महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है. इस पूरे घटनाक्रम में पड़ोस में रहने वाली एक महिला और एक आरोपी युवक की बहन की भूमिका अहम है.