राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सरकारी कर्मचारियों को चेताया, कहा-काम करना शुरू कर दें

बाड़मेर के शिव सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी का कहना है कि विधानसभा में पदस्थ सरकारी कर्मचारियों को काम करना शुरू कर देना चाहिए. भाटी 1 जनवरी से जन सम्मान पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं.

MLA Ravindra Singh Bhati
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2023, 6:02 PM IST

शिव विधायक की कर्मचारियों को चेतावनी

बाड़मेर. जिले की शिव विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर रविंद्र सिंह भाटी पर चुनाव लड़कर विधायक बने. रविंद्र सिंह भाटी अब अपने इस वादे को पूरा करने जा रहे हैं. रविवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से वादा किया था कि वह घर-घर पैदल जाकर जनता का आभार जताएंगे. अपने इस वादे को 1 जनवरी, 2024 से पूरा करने जा रहे हैं. रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि जन सम्मान पदयात्रा के जरिए शिव विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे. इसके साथ ही क्षेत्र की जनता की समस्याएं भी सुनेंगे और उन समस्याओं का समाधान भी करवाया जाएगा.

भाटी ने बताया कि जन सम्मान पद यात्रा अलग-अलग चरणों में आयोजित होगी. पहले चरण की यात्रा 1 जनवरी से शुरू होगी जो की 15 दोनों तक चलेगी. यह यात्रा शिव ब्लॉक की होगी. इस यात्रा की शुरुआत बाबा गरीबनाथ मंदिर में दर्शन करके करेंगे. इसके बाद पैदल घर-घर जाकर मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे. यात्रा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर आमजन को जागरूक करने के साथ ही पात्र वंचित लोगों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें भी लाभ मिल सके.

पढ़ें:निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने किसानों की समस्या को लेकर की अधिकारियों से बैठक

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रविंद्र सिंह भाटी ने शिव विधानसभा के सरकारी कर्मचारियों को दो टूक शब्दों में संदेश देते हुए कहा कि काम करना शुरू कर दें और जो प्रतिनियुक्ति पर हैं, वे भी आकर अपना काम संभाल लें. इसके साथ ही बिना किसी भ्रष्टाचार के किसानों का काम किए जाए. आपको बता दें कि पहले चरण की जन सम्मान पदयात्रा को लेकर रूट निर्धारित से लेकर तमाम तरह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details