बाड़मेर.कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर कई बार Covid Center से वीडियो वायरल हुए हैं. ऐसे में मंगलवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और एसडीएम प्रशांत शर्मा ने कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सेंटर में विधायक और एसडीएम ने कोविड के मरीजों से वार्ताकर Center में किस तरह की समस्याएं हो रही हैं, इसको जानने की कोशिश की.
कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करते हुए विधायक और एसडीएम विधायक और एसडीएम से बातचीत के दौरान मरीजों ने वहां की अव्यवस्थाओं को उजागर किया. मरीजों ने बताया कि सेंटर में रोजाना साफ-सफाई नहीं होती, डॉक्टर समय पर जांच करने नहीं आते और खाने-पीने जैसी कई असुविधाएं हो रही हैं. इस पर विधायक ने वहां के जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:जोधपुर : MDM के कोविड सेंटर में 200 बेड बढ़ेंगे, ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के टेंडर जारी
विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि कोविड केयर सेंटर को लेकर शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते अस्पताल के कोविड वार्ड और आईटीआई कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां पर मरीजों से बात की, जिनमें मरीजों ने ज्यादा कोई असुविधा की बात जाहिर नहीं की, लेकिन साफ-सफाई को लेकर उन्होंने जरूर बताया. इस पर अधिकारियों को जल्द सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं.
एसडीएम ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. साथ ही व्यवस्थाओं में जल्द सुधार कर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. ऐसे में यदि कोई अधिकारी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.