बालोतरा (बाड़मेर).जहां एक ओर कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को मास्क पहनना जरूरी कर दिया है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की ओर से भी इसके लिए कई बार अपील की जा चुकी है. इसके संक्रमण से बचाव के लिए इंसानों के साथ-साथ विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भी मास्क पहनाया जाने लगा है. ऐसा ही नजारा बाड़मेर के बालोतरा में भी देखने को मिला है, जहां बालोतरा के बाजार में विराजित ग्राम देवता इलोजी की प्रतिमा को मास्क पहनाया गया हैं. देखा जाए तो सही मायने में यह एक प्रेरणादायक प्रयास है.
बाजार के दुकानदारों ने बताया कि पूर्व में जब वे अपने दुकान में काम-काज करते थे. उस समय भी ग्राम देवता की पूजा करने के बाद ही काम शुरू किया जाता था. लॉकडाउन के चलते 2 महीनों से बाजार बंद है. अब कुछ-कुछ दुकान सरकार के निर्देशों के बाद खुलने शुरू हो गए है. उसी के चलते ग्राम देवता को रविवार को मास्क पहनाया गया. ताकि लोगों को भी लगे कि ग्राम देवता ने मास्क पहना है तो उन्हें भी पहनना चाहिए.