राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में कोरोना संक्रमण के बीच यूटीबी आधार पर होगी चिकित्सा कार्मिकों की भर्ती, मंगलवार को होगा वॉक इन इंटरव्यू - बाड़मेर में कोरोना संक्रमण

बाड़मेर में कोरोना दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसकी वजह से संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में अब चिकित्सा व्यवस्थाओं के साथ चिकित्सा कार्मिकों की भी कमी होने लगी है. ऐसे में यूटीबी के आधार पर चिकित्सा कार्मिकों की भर्ती निकाली गई है. जिसका मंगलवार को वॉक इन इंटरव्यू आयोजित होगा.

barmer latest news  rajasthan latest news
यूटीबी आधार पर होगी चिकित्सा कार्मिकों की भर्ती

By

Published : May 3, 2021, 4:52 PM IST

बाड़मेर.जिले मेंबड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. हालात यह है कि जिला अस्पताल पूरी तरह से फुल हो चुका है. ऐसे में चिकित्सा व्यवस्थाओं के साथ चिकित्सा कार्मिकों की भी कमी होने लगी है. जिसके चलते अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस पर भर्ती निकाली गई है.

यूटीबी आधार पर होगी चिकित्सा कार्मिकों की भर्ती

जिले में चिकित्सा संसाधनों के लिए अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस पर चिकित्सा अधिकारी और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु मंगलवार 4 मई को वॉक इन इंटरव्यू जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय बाड़मेर के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित होंगे.

पढ़ें:बाड़मेर: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल विश्नोई ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी के 39, लैब टेक्नीशियन के 20, जीएनएम के 28 पदों पर अर्जेंट टेंम्परेरी बेसिस पर भर्ती की जानी है. इस संदर्भ में आवेदन हेतु पूर्व में निर्धारित स्थान और स्थान में बदलाव किया गया है.

अब इच्छुक आवेदनकर्ता अपना आवेदन 4 मई को वॉक इन इंटरव्यू के समय ही जिला कलेक्टर कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों हेतु प्रातः 10:00 बजे से लैब टेक्नीशियन पद हेतु 11 बजे से और जीएनएम पद हेतु 11:30 बजे से वॉक इन इंटरव्यू आयोजित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details