गुढ़ामलानी (बाड़मेर). बाड़मेर में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब यहां फिर एक बार प्रेमी युगल ने फांसी लगाकार अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. पूरी वारदात गुढ़ामालानी के अणखिया गांव की है. जहां दोनों प्रेमी युगल ने सामूहिक खुदकुशी की है.
बाड़मेर में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, पेड़ से लटके हुए मिले शव - गुढ़ामालानी
बाड़मेर में लगातार प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल मौत को गले लगा रहे हैं. अब एक बार फिर जिले के गुड़ामालानी के अणखिया गांव में प्रेमी जोड़े ने एक साथ फंदे पर लटकर जीवनलीला समाप्त कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक आपस में रश्तेदार बताए जा रहे हैं.
बाड़मेर में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या..एक साथ पेड़ से लटकर दी जान
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक आपस में रश्तेदार बताए जा रहे हैं. वहीं सूचना पर बाड़मेर सदर थाना प्रभारी सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और शवों को कब्जे में लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है.
गौरतलब है कि बाड़मेर में प्रेम प्रसंग के बाद आत्महत्याओं के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं प्रदेश को आए दिन प्रेमी युगल के एक साथ जान देने की लगातार हो रही घटनाओं ने समाज को झकझोर दिया है.