राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में हो रही पतंगों की अच्छी बिक्री, लाखों में पहुंचा कारोबार - मकर संक्रांति न्यूज

इस बार सूर्य का राशि परिवर्तन होने की वजह से इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी को होगी. लेकिन लोग 14 और 15 जनवरी को दो दिन त्यौहार मना रहे हैं. इस मौके पर शहरवासियों में पतंगबाजी को लेकर खासा उत्साह है. लोग काफी संख्या में बाजार से पतंग और डोर की खरीदारी कर रहे हैं.

Makar Sankranti in Barmer, बाड़मेर न्यूज
बाड़मेर के पतंग बाजार में पतंगों की अच्छी बिक्री

By

Published : Jan 14, 2020, 6:00 PM IST

बाड़मेर. हर साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाती है. लेकिन सूर्य का राशि परिवर्तन होने के कारण इस साल कुछ लोग 14 और कुछ15 जनवरी को मकर संक्रांति मना रहे हैं. दोनों दिन शहर में पतंगबाजी का माहौल रहेगा. इस मौके पर शहर के बाजार रंग बिरंगी पतंगों से सज चुके हैं और शहरवासी खरीदारी में जुट गए हैं.

बाड़मेर के पतंग बाजार में पतंगों की अच्छी बिक्री

पतंग बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. बच्चे और युवाओं में पतंगबाजी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. आज और कल तक बाजारों में पतंग डोर का लाखों रुपए का कारोबार होगा. होलसेल की दुकानों में विभिन्न प्रकार की पतंग और डोर की बिक्री हो रही है. बाजार में 3 रुपये से लेकर 450 रुपये तक रेट की पतंग बिक्री हो रही है. वहीं मांझा भी 200 रुपये से लेकर 1100 रुपये तक रुपए बेचा जा रहा है.

पतंग बाजार के दुकानदार दोस्त मोहम्मद शेख बताते हैं कि पतंग और डोर की खरीदारी को लेकर लोगों में इस बार बेहद उत्साह है. हर कस्टमर की अलग-अलग पसंद होती है और वे अपनी-अपनी पसंद पर डिमांड करता है. लोगों में इस बार पतंगबाजी को लेकर उत्साह है, जिसके चलते कल ही बाजार में माल खत्म हो गया. ग्राहक 5 रुपये से 10 रुपये वाली पतंग की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- सिटी पैलेस में सैलानियों ने भी लिया पतंगबाजी का लुत्फ, चखा दाल की पकौड़ियों का स्वाद

शेख बताते हैं कि ग्राहक चाइनीज मांझे की मांग करता है, लेकिन वे बरेली का सादा मांझा बेजते हैं. इसी तरह मोहम्मद इकबाल बताते हैं कि लोगों में पतंगबाजी को लेकर उत्साह है. इस बार पतंग और डोर की खरीदारी को लेकर बाजार में अच्छी बिक्री हो रही है. हमारे पास प्लास्टिक और पेपर की पतंगें हैं और रियासत का मांझा बेचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details