बाड़मेर.पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं, सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुट गई है. इसी के साथ एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने भी नेताओं ने शुरू कर दिए हैं. बुधवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कई गांवों में जनसभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
कैलाश चौधरी का कांग्रेस पर हमला कांग्रेस ने राजस्थान का गर्त में भेजा...
कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जनता से बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसका अधिकतर समय आपसी झगड़े में ही बीता है. गहलोत सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में ही राजस्थान को भ्रष्टाचार व कुशासन के गर्त में भेज दिया है. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई और कहा कि पिछले साढ़े छह साल में मोदी सरकार ने देश की दशा और दिशा बदलने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं.
पढ़ें:केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कसा तंज, कहा- 'होटल सरकार' को सबक सिखाएगी जनता
केंद्रीय राज्य मंत्री ने आमजन से ग्रामीण विकास और सुशासन के लिए भाजपा उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया. उन्होंने जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनाव को जनता के अस्तित्व का चुनाव बताया और सुशासन व विकास की धारा से जुड़ने के लिये भाजपा को जिताने की बात कही.
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने दावा किया कि पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनता भी उत्साहित है, जो प्रदेश में दो वर्ष के कांग्रेस सरकार के कुशासन का जवाब देने के लिए तैयार है. चौधरी ने कहा कि इन चुनावों में भाजपा की जीत होगी और जिला प्रमुख सहित अधिकांश प्रधान भाजपा के बनेंगे. जनता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने का संकल्प ले चुकी है. भाजपा इन चुनावों में जनता से जुड़े सभी मुद्दे पूरी ताकत के साथ उठा रही है.