राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में यहां हैंडपंपों से निकल रहा दूषित पानी, जलदाय विभाग मौन - रोहिडा पाड़ा इलाका

शहर के कुछ इलाकों में हैंडपंप से दूषित पानी आने के चलते लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं कुछ दिन पहले जलदाय विभाग हैंडपंपों को सही करवाया था. बावजूद उसके कई हैंडपंपों से गंदा पानी आ रहा है.

हैंडपंपों से निकल रहा दूषित पानी

By

Published : Jun 4, 2019, 8:55 PM IST

बाड़मेर.एक तरफ जहां जिले भर में जलदाय विभाग की ओर से बंद पड़े हैंडपंप को सही करने का अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ जिन हैंडपंपों की मरम्मत की गई है. उनकी तरफ विभाग पलट कर ही नहीं देख रहा है. यही वजह है लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बनी हुई है.

रोहिडा पाड़ा इलाके में हैंडपंपों से निकल रहा दूषित पानी

शहर की रोहिडा पाड़ा इलाके की सुथारों की बस्ती में तीन दिन पूर्व जलदाय विभाग की ओर से एक हैंडपंप को सही करवाया गया था. हैंडपंप में तीन दिन बाद जब पानी आया तो जंग वाला पानी आया. इस तरह से दूषित पानी आने से लोगों में जबरदस्त रोष है. लोगों के मुताबिक पहले हैंडपंप खराब था. जब से सही करके गए हैं. तब से पहले जैसा भी पानी नहीं आ रहा है. अब तो पानी हलकतर करने के लायक भी नहीं है.

वहीं भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खराब हैंडपंप को सही कराने के बाद भी उसका पानी पीने लायक नहीं है. जलदाय विभाग आनन-फानन में कई जगहों पर हैंडपंप सही करवा रहा है. ताकि लोगों को पानी मिल सके. लेकिन ऐसे कई हैंडपंप हैं, जिसमें दूषित पानी आता है. जो लोगों के पीने में उपयोग नहीं हो सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details