बालोतरा (बाड़मेर).HPCL और राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान रिफाइनरी का काम पचपदरा-साल्ट साजियाली सरहद में युद्धस्तर पर चल रहा है. करीब 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. अक्टूबर 2022 तक इस परियोजना के पूरे होने की संभावना है.
करीब 80 प्रतिशत काम पूरा
रिफाइनरी फाउंडेशन का काम करीब 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. इनमें रिफाइनरी बिल्डिंग, मेन कंट्रोल रूम, सब स्टेशन के फाउंडेशन का काम तो केलर कंपनी ने पूरा कर लिया है, जबकि पाइप रैक की पाइलिंग का काम चल रहा है.
- HPCL अक्टूबर, 2022 तक पूरी करेगी परियोजना
- रिफाइनरी की आंतरिक सड़कों और बिटुमिन कारपेट का काम कंप्लीट
- करीब 27 किमी की चारदीवारी का काम भी पूरा होने की कगार पर
- रिफाइनरी एरिया में पाइप रैक की पाइलिंग का चल रहा काम
- रोजगार के अवसर मिलेंगे
- फाउंडेशन पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च
राजस्थान की रिफाइनरी की खास बातें
- रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स एक साथ
- देश की पहली बीएस 6 मानकों वाली परियोजना
- वेस्ट पेटकोक से बनेगी 270 मेगावाट बिजली
- सहायक उद्योगों में मिलेंगे हजारों लोगों को रोजगार
- जनवरी तक फाउंडेशन वर्क पूरा होने की संभावना
जनवरी तक फाउंडेशन का काम पूरा होने की संभावना है. इसके बाद रिफाइनरी ऊपर का आकार लेना शुरू करेगी. इसके लिए कई देशी-विदेशी कंपनियां यहां काम करने के लिए पहुंचने वाली हैं