बालोतरा. राजस्थान के नवगठित जिले बालोतरा में पुलिस ने सामाजिक सरोकार की अनूठी मिशाल पेश की है. जिले के मंडली थाना पुलिस ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए थाने में साफ-सफाई करने वाली बहन पतासी बाई का मायरा भरकर अनूठा उदाहरण पेश किया है. खाकी की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है. मायरा भरने के लिए पचपदरा डीएसपी और मंडली थानाधिकारी विशाल कुमार थाने के स्टाफ के साथ पहुंचे. पुलिस के अधिकारियों और जवानों को देखकर पतासी बाई और उनके परिवार के लोग काफी उत्साहित नजर आए. पुलिसकर्मियों की ओर से सफाईकर्मी पतासी बाई का मायरा भरने पर गांव के लोगों ने खाकी की जमकर तारीफ की.
दरअसल जिले के मंडली थाने में पतासी बाई और उनका परिवार पिछले 30 साल से साफ-सफाई का काम कर रहा है. पहले पतासी बाई के पति काम करते थे, लेकिन पति की मौत के बाद पतासी बाई ने थाने में साफ सफाई का काम कामकाज संभाला. आर्थिक रूप से कमजोर पतासी बाई के बेटे की शादी पर मंडली थाने के पुलिस अधिकारियों और जवानों ने आपस में चर्चा करके पतासी बाई का शादी में सहयोग का निर्णय लिया. पुलिसकर्मियों ने 51 हजार रुपए, चांदी के जेवरात और कपड़ों से सफाईकर्मी बहन का मायरा भरा, साथ ही भाई का फर्ज निभाते हुए पुलिसकर्मियों ने बहन को चुनरी भी ओढ़ाई. इस दौरान पतासी बाई ने पुलिसकर्मियों का तिलक लगाकर स्वागत किया.