बाड़मेर. राजस्थान के राजस्व मंत्री और पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने जल शक्ति मंत्री को पत्र प्रेषित कर जल जीवन मिशन योजना में केन्द्रीय बजट में हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग की है. राजस्व मंत्री ने दिल्ली यात्रा के दौरान मंगलवार को जल शक्ति मंत्रालय में अधिकारियों से मिलकर इस संबंध में बात की. उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय अन्तर्गत आरम्भ की गई योजना जल जीवन मिशन के लिए उत्तर-पूर्व के आठ राज्यों में केन्द्रीय और राज्य हिस्सेदारी 90:10 रखी गई है, जबकि अन्य राज्यों में 50:50 है.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि देश में राजस्थान सबसे बड़ा मरूस्थलीय प्रदेश है. पूर्व में केन्द्र सरकार की ओर से संचालित स्वजलधारा और राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना में रेगिस्तानी क्षेत्र के लिए 90:10 की केन्द्रीय और राज्य हिस्सेदारी के आधार पर बजट आवंटित किया जाता था, जबकि जल जीवन मिशन में केन्द्रीय सहायता को कम करके मात्र 50 प्रतिशत कर दिया गया है.