बाड़मेर.जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (second wave of corona infection) का प्रकोप अब बेहद कम हो गया है. पिछले कुछ दिनों से वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने के चलते वैक्सीनेशन नहीं हो रहा था. ऐसे में शुक्रवार को एक बार फिर वैक्सीन की उपलब्धता होने के बाद जिले भर में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया. वैक्सीन लगाने को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यही वजह है कि वैक्सीनेशंस कैंप के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस उत्साह में लोग कोरोना गाइडलाइन के नियमों की अनदेखी भी की.
ऐसी ही एक लापरवाही की तस्वीर बाड़मेर की लक्ष्मी नगर इलाके के वार्ड संख्या 47 में आयोजित टीकाकरण सेंटर पर देखने को मिला, जहां 18 प्लस का वैक्सीनेशन चल रहा था. यहां पर टीका लगाने को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया. लेकिन उत्साह के बीच लोग कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई.