बायतु (बाड़मेर). जिले के बायतु उपखंड के गिड़ा क्षेत्र में एक युवक पुनाराम पुत्र ताजा राम (27) को एक डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
बाड़मेरः बजरी से भरे डंपर ने युवक को लिया चपेट में, मौके पर मौत - road accident
बाड़मेर जिले के बायतु उपखंड में तेज रफ्तार में डंपर ने राह चलते युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया.
पढ़ेंःसीकर: अनियंत्रित ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचला, 2 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार सड़क किनारे पूनमाराम जा रहा था तभी तेज गति से आ रहे बजरी से भरे डंपर ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, इस घटना के बाद से लोगों के बीच आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इससे पहले भी बजरी से भरे डंपर के चलते कई हादसे हो चुके हैं. इसके बाद भी अब तक इन बजरी के डंपरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.