बाड़मेर. जिले में प्रदेश का पहला रेल कोच द वीआईपी एक्सप्रेस रेस्टोरेंट का उद्घाटन सोमवार को जोधपुर उत्तर पश्चिम रेल मंडल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने फीता काटकर कर (Rail coach restaurant in Barmer) किया.
इस दौरान पांडेय ने बताया कि रेलवे नियमों के तहत इस रेल कोच रेस्टोरेंट की स्थापना की गई है. यह राजस्थान का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट (First rail coach restaurant opened in Barmer) है. इस रेल कोच का नाम द वीआईपी एक्सप्रेस रखा गया है. इस कोच में बाड़मेर की संस्कृति व संस्कार की झलक आ रही है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बाड़मेर की जनता यहां आएगी और उन्हें सुखद अनुभव होगा.