राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के पहले रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत, 24 घंटे रहेगा खुला - द वीआईपी एक्सप्रेस रेस्टोरेंट

बाड़मेर में रेल कोच रेस्टोरेंट द वीआईपी एक्सप्रेस रेस्टोरेंट का सोमवार को उद्घाटन किया गया. जोधपुर उत्तर पश्चिम रेल मंडल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने इसका फीता काटकर विविधवत शुभारंभ किया. उनके अनुसार प्रदेश का यह पहला रेल कोच रेस्टोरेंट 24 घंटे खुला रहेगा.

First rail coach restaurant opened in Barmer, to be opened 24 hours
प्रदेश के पहले रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत, 24 घंटे रहेगा खुला

By

Published : Aug 29, 2022, 9:12 PM IST

बाड़मेर. जिले में प्रदेश का पहला रेल कोच द वीआईपी एक्सप्रेस रेस्टोरेंट का उद्घाटन सोमवार को जोधपुर उत्तर पश्चिम रेल मंडल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने फीता काटकर कर (Rail coach restaurant in Barmer) किया.

इस दौरान पांडेय ने बताया कि रेलवे नियमों के तहत इस रेल कोच रेस्टोरेंट की स्थापना की गई है. यह राजस्थान का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट (First rail coach restaurant opened in Barmer) है. इस रेल कोच का नाम द वीआईपी एक्सप्रेस रखा गया है. इस कोच में बाड़मेर की संस्कृति व संस्कार की झलक आ रही है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बाड़मेर की जनता यहां आएगी और उन्हें सुखद अनुभव होगा.

पढ़ें:जोधपुर और जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने की योजना, जल्द आमंत्रित की जाएगी निविदा

बता दें कि इस रेल कोच रेस्टोरेंट्स को एक फर्म संचालित करेगी और इसके लिए रेलवे को निर्धारित किराया भी देना होगा. एक रेल कोच में इस रेस्टोरेंट का संचालन किया जाएगा. यह रेस्टोरेंट्स पूरी तरह से वातानुकूलित है. इसके साथ ही खानपान तैयार करने और लोगों के बैठने की सुविधाएं हैं. ये रेस्टोरेंट्स 24 घंटे खुला रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details