बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा कस्बे में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया है. प्रशासन शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही संक्रमित क्षेत्र में कर्फ्यू लगाते हुए जीरो मोबिलिटी लागू की गई है.
बता दें कि उपखण्ड क्षेत्र में 25 से अधिक कोरोना मरीज सामने आ चुके है. लेकिन बालोतरा शहर अभी तक अछूता नजर आ रहा था. अब शहर में पहला कोरोना मरीज मिलने से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया. यह कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ दिन पहले अहमदाबाद ने बालोतरा लौटा है. इसका एक दिन पहले बुखार आने के बाद नाहटा अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया, इसमें युवक पॉजिटिव मिला. पॉजिटिव केस निकलने के बाद उसे चिकित्सा विभाग ने कोविड केयर सेंटर भेजा.
ये पढ़ें:घाटे में चल रही मेट्रो रेल परियोजना को स्वायत्त शासन विभाग से मिली राहत
तहसीलदार नरेश सोनी, पुलिस उपाधीक्षक सुभाष चंद्र खोजा, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ. रासाराम सुथार ने मौका मुआयना कर आस पड़ोस के लोगो को घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी. साथ ही इस इलाके में धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी की गई है.