राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: बालोतरा शहर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, जीरो मोबिलिटी घोषित - barmer news

बाड़मेर के बालोतरा कस्बे में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. इसके साथ ही कस्बे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही संक्रमित मरीज को कोविड केयर सेंटर भेजा गया है. व्यक्ति कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद से लौटा था. वहीं जालोर के रानीवाड़ा उपखंड के मालवाड़ा गांव में भी एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

बाड़मेर कोरोना अपडेट, balotara corona update, barmer news
बालोतरा शहर में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 9, 2020, 11:55 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा कस्बे में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया है. प्रशासन शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही संक्रमित क्षेत्र में कर्फ्यू लगाते हुए जीरो मोबिलिटी लागू की गई है.

बता दें कि उपखण्ड क्षेत्र में 25 से अधिक कोरोना मरीज सामने आ चुके है. लेकिन बालोतरा शहर अभी तक अछूता नजर आ रहा था. अब शहर में पहला कोरोना मरीज मिलने से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया. यह कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ दिन पहले अहमदाबाद ने बालोतरा लौटा है. इसका एक दिन पहले बुखार आने के बाद नाहटा अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया, इसमें युवक पॉजिटिव मिला. पॉजिटिव केस निकलने के बाद उसे चिकित्सा विभाग ने कोविड केयर सेंटर भेजा.

ये पढ़ें:घाटे में चल रही मेट्रो रेल परियोजना को स्वायत्त शासन विभाग से मिली राहत

तहसीलदार नरेश सोनी, पुलिस उपाधीक्षक सुभाष चंद्र खोजा, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ. रासाराम सुथार ने मौका मुआयना कर आस पड़ोस के लोगो को घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी. साथ ही इस इलाके में धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी की गई है.

रानीवाड़ा में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

जालोर रानीवाड़ा उपखंड में एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. जिसके बाद संक्रमण फैलने से रोकने के लिए उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने तहसील के मालवाड़ा गांव के वार्ड संख्या 4 में कर्फ्यू के आदेश जारी किये हैं. उक्त क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी घोषित किया गया है.

ये पढ़ें:प्रतापगढ़ रोडवेज डिपो से 4 बसों संचालन शुरू, जयपुर और जोधपुर के लिए सफर की शुरुआत

उपखंड मजिस्ट्रेट ने उक्त कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के सभी निवासियों को आदेशों की पालना करने के लिए पाबंद किया है. साथ ही सावचेत भी किया है कि, यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा. उसके खिलाफ दंडात्म कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि, यह आदेश तुरन्त प्रभाव से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details