बाड़मेर. खाकी में रहकर तस्करों से सांठगांठ के आरोप में बायतु डीएसपी और कांस्टेबल को निलंबित किया गया है. प्रतापगढ़ में पकड़े गए तस्कर के मोबाइल में साक्ष्य मिलने के बाद डीजीपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया.
दरअसल गत 25 मार्च को प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना इलाके में तस्करों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग और जवाबी कार्रवाई में तस्करों के पैर पर गोली लगी थी. इस कार्रवाई में बाड़मेर के दो तस्करों समेत तीन को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए तस्करों ने बायतु उपाधीक्षक से अधिकारियों की बात करवाने का प्रयास किया. पुलिस की पकड़ में आने के बाद बायतु उपाधीक्षक जग्गूराम व कांस्टेबल नेनूराम की तस्करों से मिलीभगत सामने आई. इसे डीजीपी ने गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर जिले के बायतु के उपाधीक्षक जग्गूराम और कांस्टेबल नेनूराम को सस्पेंड कर दिया है.