राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : हेड कांस्टेबल की गाड़ी से टकराई डोडा तस्करों की गाड़ी, भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद

पंचायती राज चुनाव की सरगर्मियों के बीच राजस्थान में अब डोडा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. मंगलवार को बाड़मेर के सिणधरी में डोडो पोस्त की तस्करी कर रहे तस्करों की गाड़ी पुलिस हेड कांस्टेबल की गाड़ी से टकरा गई. पुलिस को देखकर आरोपी तस्कर मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने गाड़ी से बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बाड़मेर में डोडा पोस्त बरामद, Doda poppy recovered in Barmer
पुलिस गाड़ी से टकराई डोडा तस्करों की गाड़ी

By

Published : Nov 10, 2020, 8:22 PM IST

बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव को लेकर नामांकन का काम पूरा हो गया है. वहीं अब वोटरों को लुभाने के लिए ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा अवैध रूप से डोडा पोस्त की तस्करी चल रही है. ऐसे में मंगलवार को जिले के सिणधरी थाना अंतर्गत पुलिस हेड कांस्टेबल की गाड़ी से तस्करों की गाड़ी की टक्कर हो गई.

पुलिस गाड़ी से टकराई डोडा तस्करों की गाड़ी

टक्कर के बाद तस्कर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. इस बात की सूचना हेड कांस्टेबल ने थाने में दी. जिसके बाद सिणधरी थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में डोडा पोस्त होना पाया गया. जिस पर पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर थाने ले गए.

पढे़ंःEXCLUSIVE: कांग्रेस के नेताओं ने जनता से झूठे वादे करके राज्य में सत्ता पाई थी- देवजी पटेल

थानाधिकारी के अनुसार थाने के हेड कांस्टेबल की गाड़ी और डोडा पोस्त के तस्करों की गाड़ी के बीच टक्कर हो गई. जिसके बाद तस्कर गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और डोडा पोस्त और गाड़ी को जब्त कर थाने लाए. इस मामले में नियमानुसार नामजद मामला तस्करों के खिलाफ दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है. वहीं तस्करों की तलाशी के लिए कई टीमें गठित की गई है. गौरतलब है कि इस समय राजस्थान में पंचायती राज चुनाव ग्रामीण इलाकों में चल रहे हैं. जहां पर वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशियों की ओर से डोडा मनवार के रूप में दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details