राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बाड़मेर जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. समित शर्मा शुक्रवार को बाड़मेर पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने बाड़मेर जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. इस दौरान अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देखकर चिकित्सा अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए हैं.

barmer news, बाड़मेर समाचार
संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा

By

Published : Sep 11, 2020, 2:31 PM IST

बाड़मेर. शुक्रवार को संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. समित शर्मा ने बाड़मेर जिला अस्पताल का निरीक्षण कर कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने कई मरीजों और उनके परिजनों से वार्ता कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली, जिसमें कई लोगों ने बाहर से जांच और दवाइयां लिखने की बात सामने आई. जिस पर संभागीय आयुक्त नाराज नजर आए और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाया.

समित शर्मा ने बाड़मेर जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर पर जांच सुविधाएं उपलब्ध होती है, लेकिन जिला अस्पताल में मरीजों को वहीं जांच बाहर जाकर महंगे दामों पर करवानी पड़ रही है. अपने आप में बेहद गंभीर मामला है, जिसको लेकर उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए. अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर भी संभागीय आयुक्त ने पीएमओ बीएल मंसूरिया को जमकर फटकार लगाते हुए अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं.

संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. समित शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिला अस्पताल के निरीक्षण के बारे में पहले से तय था. उसके बावजूद भी अस्पताल में इस तरह की अव्यवस्थाएं सामने आई है. जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही कुछ मामलों की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि हर गरीब व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, लेकिन जिला अस्पताल में मरीजों को सामान्य जांचों के लिए भी बाहर जाकर महंगे दामों पर करवानी पड़ रही है जो अपने आप में बेहद गंभीर मामला है.

यह भी पढ़ें-विशेष सरनेम लगाना दलित युवक को पड़ा भारी, गांव के लोगों ने की मारपीट

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों की बैठक भी ली जाएगी. लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा एसडीएम, प्रशांत शर्मा पीएमओ, डॉक्टर बीएल मंसूरिया मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. आरके आसेरी और डीवएसपी महावीर प्रसाद समेत कई मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details