राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : प्रेमी युगल ने फिल्मी स्टाइल में की खुदकुशी, आत्महत्या से पहले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल - बंदूक के साथ तस्वीर

बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने देशी कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी करने से पहले दोनों ने मोबाइल में खूब तस्वीरें ली. जो घटना के बाद सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

प्रेमी युगल ने फिल्मी स्टाइल में की खुदकुशी

By

Published : Jun 13, 2019, 6:15 PM IST

चौहटन(बाड़मेर). जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर गांव में गुरूवार को अल सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव से थोड़ी दूर स्थित श्मशान घाट के पास एक प्रेमी युगल ने फिल्मी स्टाइल में खुद की जिंदगी खत्म कर ली. दोनों ने देशी कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी करने से पहले दोनों ने मोबाइल में खूब तस्वीरें ली. जो घटना के बाद सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

प्रेमी जोड़े ने फिल्मी स्टाइल में की खुदकुशी, आत्महत्या से पहले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

मौके पर मिले दो देशी कट्टे
चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर गांव में सुबह लोगों ने युवक-युवती के खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इस दौरान पुलिस को मौके से देशी कट्टों के अलावा बीयर की बोतलें, सिगरेट का पैकेट भी मिला. पुलिस ने दोनों के शव चौहटन सीएचसी में रखवाए, जहां पोस्टमार्टम होगा. प्रेमी युगल की शिनाख्त शंकर पुत्र भंवराराम जाट और अंजू पुत्री टीकूराम सुथार के रूप में हुई है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक-युवती के बीच पिछले लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार देर रात को दोनों अपने-अपने घरों से गायब हो गए थे. बताया जा रहा है कि युवती की शादी डेढ़ महीने पहले ही हुई थी और अभी अपने मायके आई हुई थी.

आखिर कहां से आए दोनों के पास हथियार
देशी कट्टों से आत्महत्या की इस घटना ने बाड़मेर पुलिस के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस पता लगा रही है कि आखिर दोनों के पास देशी कट्टे कहां से आए. बिना लाइसेंस और वैध कागजातों के सरहदी इलाके में हथियारों से आत्महत्या की घटना ने समूचे इलाके में सनसनी फैला दी है. वहीं सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के कारण पूरा मामला सुर्खियों में है. पुलिस युवक-युवती की कॉल डिटेल खंगालने के साथ ही उनके पिछले तीन-चार दिनों की जानकारी लगाने में भी जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details