राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अगस्त क्रांति सप्ताह: कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित - बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा

प्रदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत बाड़मेर में स्थित भगवान महावीर टाउन हॉल में जिला स्तरीय समारोह में कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

rajasthan news, barmer news
कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान

By

Published : Aug 14, 2020, 3:01 AM IST

बाड़मेर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. अगस्त क्रांति सप्ताह के पांचवे दिन गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित भगवान महावीर टाउन हॉल में जिला स्तरीय समारोह में कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

अगस्त क्रांति सप्ताह के पांचवे दिन बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में कोरोना महामारी के दौरान जिले में संक्रमण रोकथाम में भागीदारी निभाने वाले भामाशाह, डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी महिलाओं के विभिन्न वर्गों सहित विभिन्न विभागीय कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश, विश्नोई नगर परिषद सभापति दिलीप माली, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीवसिंह भाटी, उपसभापति सुल्तान सिंह फतेह खान, जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक अमित वोहरा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बीएल मसूरिया मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, जिला रसद अधिकारी अश्वनी गुर्जर और विभिन्न विभागीय अधिकारियों मौजूद रहे. इस दौरान कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी ने किया.

पढ़ें-पाक विस्थापितों की मौत का मामला: बाड़मेर में राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, CBI जांच की मांग

बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में अगस्त क्रांति सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं, गुरुवार को पांचवे दिन बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित कोरोना महामारी के दौरान जिले में संक्रमण रोकथाम में भागीदारी निभाने वाले भामाशाह, डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी, महिलाओं के विभिन्न वर्गों सहित विभिन्न विभागीय कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

अगस्त क्रांति सप्ताह के छठे दिन 14 अगस्त को पंचायत समिति स्तर पर भारत निर्माण राजीव सेवा केंद्रों में ऑनलाइन किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा सप्ताह के अंतिम दिन 15 अगस्त को भगवान महावीर टाउन हॉल में एक शाम देश के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details