बाड़मेर. पिछले 8-9 महीने से लगातार यह देखा गया है कि अस्पताल की कोविड-19 वार्डों में मरीजों की जबरदस्त तरीके से भीड़ रहती है. लेकिन अब छह-सात महीनों के बाद डॉक्टर और कंपाउंडर के साथ ही पूरे मेडिकल स्टाफ ने राहत की सांस ली है. क्योंकि अब पूरे दिन में इक्का-दुक्का मरीज ही यहां आते है.
मेडिकल कॉलेज के अस्पताल प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि पिछले 15 दिन से कोविड-19 का कहर कम हो गया है. जिसके कारण अब अस्पताल के बेड खाली है. 15 दिन पहले एक बेड के लिए भी लोगों को इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब तस्वीर बदल रही है, लेकिन इसी बीच लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.