बालोतरा (बाड़मेर).देश में चल रहे लॉकडाउन नेबालोतरा में निर्माण कार्यों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया था. लेकिन प्रदेश सरकार के मॉडिफाइड लॉकडाउन के ऐलान के बाद बंद पड़े निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गए हैं. इसी क्रम में शहर में बन रहे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी दोबारा से शुरू हो गया है.
बता दें कि, बालोतरा शहर को रेलवे लाइन दो भागों में बांटती है. इसी कारण काफी बड़ी संख्या में लोगों का एक तरफ से दूसरी तरफ आना जाना लगा रहता है. लेकिन रेलवे फाटकों पर लगने वाले जाम और बिगड़ती यातायात व्यवस्था के समाधान के लिए शहर के लोग पिछले कई सालों से ओवरब्रिज निर्माण की मांग रहे थे. इसी के मद्देनजर राष्ट्रीय उच्च मार्ग निर्माण प्राधिकरण ने ओवरब्रिज निर्माण के लिए 96 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए थे. पिछले 6 महीने से एक निजी एजेंसी इसका निर्माण भी कर रही थी. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन ने इसके निर्माण कार्य पर ब्रेक लगा दिया था. वहीं, लंबे समय तक कामकाज बंद रहने के बाद इसका निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है. साथ ही इसपर काम करने के लिए मजदूर भी पहुंचने लगा हैं.