राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेवाड़ में आज कांग्रेस की तीन बड़ी जनसभाएं...सीएम गहलोत के साथ जुटेंगे कई दिग्गज - undefined

17 वीं लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस द्वारा मेवाड़ में राजसमंद को छोड़कर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही चुनाव प्रचार जोरों पर है. पार्टी सोमवार को उदयपुर संभाग के 3 लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा करने जा रही है.

File Photo

By

Published : Apr 1, 2019, 3:18 AM IST

बांसवाड़ा.17 वीं लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस द्वारा मेवाड़ में राजसमंद को छोड़कर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही चुनाव प्रचार जोरों पर है. पार्टी सोमवार को उदयपुर संभाग के 3 लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा करने जा रही है.

देखें वीडियो.

अशोक गहलोत इन तीन जनसभाओं का आगाज कर पार्टी के पक्ष में जनता के समक्ष अपनी पार्टी और सरकार की उपलब्धियों को रखेंगे. गहलोत के साथ उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ पार्टी के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे तथा स्टेट इलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष रघु शर्मा इन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र करने को लेकर पार्टी के नेता पिछले कई दिनों से गांव गांव खाक छान रहे हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार 1 अप्रैल यानि सोमवार सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से प्रस्थान कर चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में शामिल प्रतापगढ़ जिले के अरनोद में 11:00 बजे जनसभा कर मेवाड़ में पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे.

सोमवार दोपहर 2:00 बजे बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के बागीदौरा विधानसभा में आने वाले उदयपुरा बड़ा गांव में लोगों को संबोधित करेंगे. पार्टी जिलाध्यक्ष चांदमल जैन के अनुसार इस पहली सभा में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है. सभा की सफलता को लेकर पार्टी नेता पिछले 1 सप्ताह से क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं से संपर्क कर अधिकाधिक लोगों को जनसभा में लोगों को लाने का प्रयास कर रहे हैं. पार्टी इस जनसभा के जरिए लोकसभा क्षेत्र की जनता में पार्टी की नीतियों के प्रति अच्छा संदेश देने का प्रयास कर रही है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य नेता और अन्य नेता यहां से उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले गोगुंदा पहुंचेंगे और वहां शाम 5:30 बजे जनसभा को संबोधित कर उदयपुर रात्रि विश्राम करेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत सुबह 10:00 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर 11:00 बजे पाली के मारवाड़ जंक्शन तथा 2:00 बजे राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में आने वाले देवगढ़ तथा शाम 4:00 बजे भीलवाड़ा जिले कि सहाड़ा मैं जनसभा कर शाम 6:00 बजे जयपुर प्रस्थान करेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details