राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पवन खेड़ा का तंज- ED की ऐसी हालात कर दी कि अधिकारी रिश्वत लेते ट्रैप हो रहे हैं - ETV BHARAT RAJASTHAN NEWS

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा बाड़मेर में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार व ईडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ईडी की ऐसी हालत कर दी है कि अधिकारी रिश्वत लेते ट्रैप हो रहे हैं.

Pawan Kheda statement on PM Modi
पवन खेड़ा का बाड़मेर दौरा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2023, 9:08 AM IST

पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

बाड़मेर. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा गुरुवार को बाड़मेर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आंचल सिनेमा में 'सोशल मीडिया की भूमिका और जिम्मेदारी' विषय पर आयोजित कार्यशाला में भाग लिया. इस कार्यशाला में सोशल मीडिया पर होने वाली गतिविधियों और चुनाव के समय में इसके उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति के गुर सिखाए गए. सकारात्मक तरीके से बायतु विधायक हरीश चौधरी के कार्यों को विधानसभा क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने की रणनीति कार्यकर्ताओं को बताई गई. साथ ही, विरोधी पार्टियों के नकारात्मक कैंपेन का भी सकारात्मक तरीके से जवाब देने की स्ट्रेटजी के बारे में उन्हें बताया गया.

ED के अधिकारी घूस लेते ट्रैप हो रहे हैं : इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि ईडी के अधिकारी रिश्वत लेते हुए ट्रैप हो रहे हैं. ईडी ओर सीबीआई कोई चुनौती नहीं है, यहां तक की भाजपा भी चुनौती नहीं है. कभी-कभी लगता है कि चुनौती हो सकती है. ऐसी अफवाहों से हम लड़ना जानते है. उन्होंने कहा कि बायतु के कार्यकर्ताओं में जोश है और वे अफवाहों और झूठ का भी मुकाबला करेंगे.

पढ़ें :टिकट कटने पर फूट-फूट कर रोए बीजेपी नेता, दर्द बयां करते हुए लगाए ये आरोप

कांग्रेस में कोई गुट नहीं : पवन खेड़ा ने कहा कि पिछले 5 साल में किए गए कार्य और 7 गारंटी योजनाएं आधार है. लोग चाहते हैं कि विकास की रोटी को पलटा नहीं जाए और तवे पर अभी और पकने दिया जाए. यही राजस्थान के अंदर होने वाला है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुट नहीं है, बल्कि भाजपा में कई गुट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details