बाड़मेर. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा गुरुवार को बाड़मेर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आंचल सिनेमा में 'सोशल मीडिया की भूमिका और जिम्मेदारी' विषय पर आयोजित कार्यशाला में भाग लिया. इस कार्यशाला में सोशल मीडिया पर होने वाली गतिविधियों और चुनाव के समय में इसके उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति के गुर सिखाए गए. सकारात्मक तरीके से बायतु विधायक हरीश चौधरी के कार्यों को विधानसभा क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने की रणनीति कार्यकर्ताओं को बताई गई. साथ ही, विरोधी पार्टियों के नकारात्मक कैंपेन का भी सकारात्मक तरीके से जवाब देने की स्ट्रेटजी के बारे में उन्हें बताया गया.
ED के अधिकारी घूस लेते ट्रैप हो रहे हैं : इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि ईडी के अधिकारी रिश्वत लेते हुए ट्रैप हो रहे हैं. ईडी ओर सीबीआई कोई चुनौती नहीं है, यहां तक की भाजपा भी चुनौती नहीं है. कभी-कभी लगता है कि चुनौती हो सकती है. ऐसी अफवाहों से हम लड़ना जानते है. उन्होंने कहा कि बायतु के कार्यकर्ताओं में जोश है और वे अफवाहों और झूठ का भी मुकाबला करेंगे.