बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा शहर में कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए नगर परिषद ने सभी प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया है. नगरपरिषद ने आमजन से अपील भी की है कि सरकार के निर्देशों का पालन कर सावधानी बरतें.
नगर परिषद ने कराया Sodium Hypochlorite का छिड़काव नगर परिषद की ओर से इसके लिए बालोतरा शहर के सभी प्रमुख चौराहे, मुख्य बाजार, उपखण्ड कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय, सरकारी अधिकारियों के कार्यालय और जनप्रतिनिधियों के आवास पर छिड़काव करने के लिए नगर परिषद की टीमों को लगा दिया गया है. वहीं प्रशासन ने भी अब सख्त निर्देश जारी करते हुए, आने वाले दिनों में होने वाले सभी सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक लगा दी है.
पढ़ें.बड़ी खबरः सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, प्रदेश में 31 मार्च तक धारा 144 लागू
बता दें कि उपखण्ड क्षेत्र में चिकित्सा विभाग भी अब मेडिकल टीमों को घर-घर भेजकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करवा जा रहा है. साथ ही सर्दी जुखाम जैसे रोगियों के मिलते ही उनके सैंपल को लेकर जांच की जा रही है. इधर कोरेना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कई सामाजिक संस्थाएं शहर सहित उपखण्ड भर में जागरूकता भरे अभियान चला रही हैं. जिससे लोगों को सचेत रहने और साफ-सफाई रखने सहित अन्य बातों की जानकारी दी जा रही है. नगरपरिषद के अधिकारियों ने कि किसी भी तरह से वायरस को लेकर चिंताजनक न हो, लोगों को इसके प्रति जागरूक करना जरूरी है. कोरोना वायरस के बचाव के लिए बेहतर प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से विभिन्न गांवों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.