राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का दौरा, प्रशासन अलर्ट पर - कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन

बाड़मेर-जैसलमेर बॉर्डर पर लगातार पाकिस्तान के टिड्डी दल का आने का सिलसिला पिछले 6 महीनों से जारी है. जिसके चलते किसानों के करोड़ों रुपए की फसल नष्ट हो गई है. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद इस बात का जायजा लेने के लिए रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय सर्किट हाउस पहुंचेंगे.

Chief Minister Ashok Gehlot, barmer news, बाड़मेर न्यूज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Dec 29, 2019, 6:03 PM IST

बाड़मेर. पिछले 6 महीनों से पाकिस्तान की तरफ से लगातार टिड्डी दल का आने का सिलसिला जारी है. जिसके चलते किसानों के करोड़ों रुपए की फसल नष्ट हो गई है. ऐसे में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने बाड़मेर आ रहे है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे टीड्डी प्रभावित क्षेत्र का दौरा

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे को लेकर बाड़मेर की कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि जिस तरीके से बाड़मेर में किसानों के हालात है उसको देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इससे पहले भी जब भी बाड़मेर में किसानों की पर आपत्ति आई है, चाहे वह अकाल या अतिवृष्टि हो या कुछ और हमेशा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बात की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस तरीके से लगातार पाकिस्तान से टिड्डीयों का किसानों की फसलों पर अटेक हो रहा है, उस बात की जानकारी लेने के लिए बाड़मेर आ रहे हैं.

पढ़ेंःजैलसमेर: टिड्डियों ने निजी और एयरफोर्स की उड़ानों को प्रभावित किया

प्रशासन और स्थानीय नेता अलर्ट पर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यक्रम के अचानक आने से प्रशासन में जबरदस्त तरीके से हड़कंप मच गया. वहीं कांग्रेस के नेताओं का आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. आसपास के इलाकों से विधायक सहित कई अन्य नेता बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करने के लिए पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details