बाड़मेर.आज पूरा कोरोना संकट से जूझ रहा है, हर कोई इस संकट से उबरने की सोच रहा है, इसी बीच बाड़मेर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. बाड़मेर के एक गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले को लेकर आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीवसिंह भाटी ने बताया कि जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में एक महिला ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की मंदबुद्धि है, जिसके साथ गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. वहीं परिजनों ने आरोपी पर दुष्कर्म करने सहित कई आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था.