बाड़मेर.जिले के नगर निकाय चुनाव में 10 साल के इंतजार के बाद शहर में अपनी सरकार बनाने का सपना संजोए 16 नवम्बर की रोज अज्ञातवास में गए भाजपा के प्रत्याशी और प्रत्याशी प्रतिनिधि बुधवार को बाड़मेर वापस लौट आए. जानकारी के अनुसार 4 दिन तक मेड़ता, पुष्कर और हरिद्वार की यात्रा पर रहे 54 लोगों में से 18 जीते हुए उम्मीदवारों ने बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी व नगर निकाय चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर के सामने पार्षद पद की शपथ ली.
बता दें कि जब बुधवार दोपहर को प्रत्याशी और प्रत्याशी प्रतिनिधि रिटर्निग ऑफिसर नीरज मिश्र के कार्यालय पहुंचे तो नवनिर्वाचित पार्षदों के समर्थकों ने उनका बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उनका हौसला आफजाई करते हुए फूल-मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान भाजपा से जीते हुए 18 पार्षदों के स्वागत के लिए भाजपा के बालाराम मूढ़, स्वरुप सिंह राठौड़, नरपत राज मूढ़, जीतू जैन और गिरधर सिंह कोटडिया समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.