राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: निकाय चुनाव के बाद अज्ञातवास से लौटे प्रत्याशी, ली पार्षद पद की शपथ

बाड़मेर में नगर निकाय चुनाव के बाद भाजपा के प्रत्याशी और प्रत्याशी प्रतिनिधि अज्ञातवास से लौट आए है. इस बीच बुधवार की दोपहर जीते हुए प्रत्याशियों ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष पार्षद पद की शपथ ली.

Barmer news, बाड़मेर की खबर

By

Published : Nov 20, 2019, 11:40 PM IST

बाड़मेर.जिले के नगर निकाय चुनाव में 10 साल के इंतजार के बाद शहर में अपनी सरकार बनाने का सपना संजोए 16 नवम्बर की रोज अज्ञातवास में गए भाजपा के प्रत्याशी और प्रत्याशी प्रतिनिधि बुधवार को बाड़मेर वापस लौट आए. जानकारी के अनुसार 4 दिन तक मेड़ता, पुष्कर और हरिद्वार की यात्रा पर रहे 54 लोगों में से 18 जीते हुए उम्मीदवारों ने बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी व नगर निकाय चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर के सामने पार्षद पद की शपथ ली.

निकाय चुनाव के बाद अज्ञातवास से लौटे प्रत्याशी

बता दें कि जब बुधवार दोपहर को प्रत्याशी और प्रत्याशी प्रतिनिधि रिटर्निग ऑफिसर नीरज मिश्र के कार्यालय पहुंचे तो नवनिर्वाचित पार्षदों के समर्थकों ने उनका बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उनका हौसला आफजाई करते हुए फूल-मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान भाजपा से जीते हुए 18 पार्षदों के स्वागत के लिए भाजपा के बालाराम मूढ़, स्वरुप सिंह राठौड़, नरपत राज मूढ़, जीतू जैन और गिरधर सिंह कोटडिया समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें- निकाय चुनाव परिणामः कांग्रेस प्रत्याशी रामी देवी ने बीजेपी प्रत्याशी को महज एक वोट से हराया

इस दौरान, रिटर्निग ऑफिसर नीरज मिश्र ने सभी 18 पार्षदों को पद की शपथ दिलवाई और उनको प्रमाणपत्र बांटे. नवनिर्वाचित पार्षदों ने जनादेश को स्वीकार करते हुए अपनी जीत का श्रेय अपने अपने वार्ड की जनता को दिया और विपक्ष में बैठने की बात कही. बता दें कि 16 नवम्बर को हुए निकाय चुनाव के बाद मंगलवार 19 नवम्बर को आए चुनाव परिणाम में भाजपा के 18 और कांग्रेस के 33 पार्षद ने जीत दर्ज की है. चुनाव परिणामों के बाद भाजपा के पार्षद अज्ञातवास से तो लौट आए है, लेकिन अब देखने वाली बात है कि मैदान से बाहर हो चुकी भाजपा सभापति चुनावों में क्या रुख अख्तियार करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details